गोरखपुर जिले के बड़हलगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सूबेदारनगर में एक साथी शिक्षक की पिटाई करने के आरोपित शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। वहीं, मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए नगर शिक्षाधिकारी नरेंद्र सिंह व खंड शिक्षाधिकारी बांसगांव को जांच अधिकारी नामित किया है
खंड शिक्षाधिकारी बड़हलगंज ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय सूबेदारनगर का निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव गैरहाजिर मिले थे। बुधवार को स्कूल खुलने पर देवेंद्र प्रताप यादव ने खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के लिए विद्यालय के साथी सहायक अध्यापक मानवेंद्र सोनकर को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पीट दिया।
हमले में मानवेंद्र के चेहरे पर चोट पहुंची। उनकी उंगली फट गई। जानकारी मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव को निलंबित कर दिया है।
दो शिक्षिकाओं का वेतन बाधित
बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित चल रहीं दो शिक्षिकाओं का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़हलगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परिसया की सहायक अध्यापक निहारिका उपाध्याय आठ मार्च और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा खुर्द की सहायक अध्यापक रूहला मुजफ्फर चार मार्च से अब तक बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।