प्रदेश में सिपाहियों व बेसिक शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती, जाने कितने पदों पर होगी भर्तियां
प्रदेश पुलिस में 26210 सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन मई के अंत में जारी होगा। जुलाई में परीक्षा आयोजित होगी, सितंबर-अक्तूबर तक परीक्षा परिणाम और दिसंबर तक अंतिम चयन परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 26210 सिपाही और 172 फायरमैन की भर्ती के लिए एजेंसी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अप्रैल के मध्य तक एजेंसी का चयन हो जाएगा और फिर सरकार से अनुमोदन लेकर मई के अंत तक शेष प्रक्रिया पूरी कर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती बोर्ड का लक्ष्य जुलाई में परीक्षा कराना और सितंबर-अक्तूबर तक दौड़ कराने का है। अंतिम चयन परिणाम इस वर्ष के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक पुलिस के 26210 पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। यानी 5242 महिला सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस भर्ती के लिए 6 से 7 लाख आवेदन आने की संभावना है।