अमूल के बाद अब पराग ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई है। नई दरें 23 मार्च की शाम से लागू होंगी। पराग के जनसंपर्क अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि पराग गोल्ड दूध की प्रति लीटर कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जाएगी। वहीं, पराग टोंड की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर होगी। अभी तक 500 एमएल छाछ 12 रुपये में मिलती थी लेकिन अब यह 15 रुपये में मिलेगी।
इससे पहले, अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की थी। 56 रुपये प्रति लीटर बिकने वाले अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपये जबकि 49 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला अमूल शक्ति की कीमत 51 रुपये कर दी थी। जबकि ताजा दूध की कीमत 44 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 46 रुपये कर दी गई है। हालांकि दूध के अलावा डेयरी के अन्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। 200 ग्राम दही की कीमत पहले की तरह 15 रुपये, 400 ग्राम दही पैकेट की कीमत 28 रुपये और एक किलोग्राम दही की कीमत 63 रुपये है। इसी तरह लस्सी 10 रुपये पैकेट और पनीर 76 रुपये में 200 ग्राम व 352 रुपये में एक किलोग्राम बाजार में उपलब्ध होगा।