बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही बेसिक शिक्षा
डीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही है। विद्यालयो को रुचिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन द्वाता स्पोर्ट ग्रांट मे खेलकूद सामग्री क्रय हेतु धनराशि प्रेषित की गयी थी। इस सामग्री के क्रय मे पिपरौली, सहजनवां, सरदारनगर, उरुवा की स्थिति न्यूनतम पायी गयी।
गोखपुर,। डीएम विजय किरन आनन्द ने टीचर्स ट्रेनिंग में लापरवाही एवं अनियमिता पाये जाने पर सभी बीईओ का वेतन प्रशिक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ होने तक रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही चरगावां, उरुवा, ब्रह्मपुर और सरदारनगर के बीईओ को निलंबन की संस्तुति दे दी है। साथ जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन बीईओ के क्षेत्र में कंपोजिट बने विद्यालय में शिक्षण प्रकिया पूर्ण से संचालित नहीं हो रहे हैं। उन विद्यालयों को प्रशासनिक रुप से एक विद्यालय के रुप में मर्ज करते हुए संचालित कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही बीईओ द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक न लेने से नाराज डीएम ने उन्हें चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी यह कार्रवाई बुधवार को अपनी अध्यक्षता में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में की। इस दौरान उपस्थित बीईओ, एआरपी, एसआरजी, डायट मेंटर को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बेसिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे शिक्षक प्रशिक्षण आवश्यक है। यदि शिक्षक अपडेट नहीं होंगे तो वे बच्चो को नवीन तकनिकियो द्वारा कभी शिक्षित नहीं कर पाएंगे। उनके कार्यो की दैनिक समीक्षा की जानी चाहिए । आंगनबाड़ी सेंटर को भी बेसिक शिक्षा के साथ जोड़ते हुए बच्चों को नवीन शिक्षा से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।