लखनऊ, यूपी में 16 जिलों में जल्द पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इन जिलों में न तो कोई सरकारी मेडिकल कालेज है और न ही प्राइवेट मेडिकल कालेज। प्रदेश सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज खोलने की योजना को अब तेजी से अमली जामा पहनाएगी। अभी तक महाराजगंज व संभल में निजी संस्था को पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोलने की हरी झंडी दी जा चुकी है। बाकी जिलों के लिए 21 आवेदन मिल चुके हैं।
प्रदेश में जिन जिलों में पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोले जाने हैं उनमें महाराजगंज व संभल के साथ-साथ बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली व श्रावस्ती शामिल हैं। फिलहाल इन जिलों में मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। जिन दो जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति अब तक दी जा चुकी है, वह न्यूनतम सौ-सौ बेड के होंगे। निजी संस्थाओं को वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाए जा सकते हैं। सरकारी जमीन पर निजी संस्था मेडिकल कालेज बना सकती हैं या फिर वह खुद की जमीन पर मेडिकल कालेज का निर्माण कर सकती हैं। उन्हें कुछ मरीजों का इलाज सरकारी मेडिकल कालेजों की तरह सस्ते दर पर करना होगा। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार के लोगों का निश्शुल्क इलाज करना होगा। फिलहाल ज्यादा से ज्यादा निजी संस्थाओं को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।