सोनभद्र/कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन प्राथमिक विद्यालय से चार दिन पूर्व अपने घर के लिए निकले सहायक अध्यापक मोहित सिंह चौहान लापता हो गए। सोमवार को शिक्षक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहायक अध्यापक के भाई भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिछिया जिला मैनपुरी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरा छोटा भाई 28 वर्षीय मोहित सिंह चौहान, जो प्राथमिक विद्यालय दोहर में कार्यरत थे। वह सलैयाडी बाजार बस स्टैंड पर राजकुमार जायसवाल के किराए के मकान में रहते थे। विद्यालय से बीते 24 फरवरी को अवकाश लेकर अपने घर को निकले थे, लेकिन अभी तक अपने मूल निवास नहीं पहुंचे हैं और उनका मोबाइल भी बंद है। इसको लेकर रिश्तेदारों के यहां भी पता किया गया, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि सहायक अध्यापक के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम की तरफ से खोजबीन की जा रही है।