उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के शेष 27 विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर तिथि और विषय के मुताबिक अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अपलोड कर दिए गए हैं। इससे पहले आयोग हिंदी समेत 20 विषयों के इंटरव्यू की तिथि घोषित कर चुका है। हिंदी के साक्षात्कार 9 मार्च से शुरू हो गए हैं ।
विज्ञापन
आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के विभिन्न विषयों के लिए तीन चरणों में 28 अक्तूबर, 11 और 28 नवंबर को लिखित परीक्षा संपन्न कराई थी। परीक्षा के बाद आयोग ने उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां लीं। इसके बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई। अब साक्षात्कार की तैयारी शुरू है।
हिंदी के साक्षात्कार 09 मार्च से शुरू हो गए। इसके अलावा दो मार्च को आयोग 19 और विषयों रसायन विज्ञान, कृषि सांख्यिकी, महिला अध्ययन, वनस्पति विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, संस्कृत, कृषि रसायन, सांख्यिकी, पादप रोग, बीएड, शारीरिक शिक्षा, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि प्रसार, वाणिज्य, कृषि वनस्पति, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान, प्राणि विज्ञान, उद्यानिकी, संगीत गायन का विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर चुका है।
बुधवार को आयोग ने शेष 27 विषयों भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, सैन्य विज्ञान, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, विधि, शस्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, कीट विज्ञान, भू-गर्भ विज्ञान , एशियन कल्चर, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, गृहविज्ञान, संगीत सितार, भूमि संरक्षण, राजनीतिशास्त्र, संगीत तबला, उर्दू, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, जैव रसायन, चित्रकला, भौतिक विज्ञान के भी साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है।
साक्षात्कार 19 जुलाई तक चलेगा। साक्षात्कार आयोग कार्यालय पर होगा। इन विषयों के साक्षात्कार कार्यक्रम आयोग के पोर्टल – uphesc2021.co.in व वेबसाइट uphesc.org पर अपलोड है। शीघ्र ही साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों का तिथिवार/ विषयवार अनुक्रमांक आयेाग के पोर्टल और वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
हिंदी में पहले दिन साक्षात्कार में एक अभ्यर्थी रहा अनुपस्थित
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में बुधवार से असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विषय के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए। पहले दिन सर्वर डाउन होने के कारण साक्षात्कार एक घंटे विलंब साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ। बुधवार को हिंदी के 100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 99 उपस्थित रहे। एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।
हिंदी के 162 पदों के लिए कुल 652 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार 16 मार्च तक चलेंगे। छह दिन 100-100 और अंतिम दिन 52 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। साक्षात्कार के लिए चार बोर्ड का गठन किया गया है।
स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या निर्धारित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2020 की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा सूबे के तीन जिलों में 108 केंद्रों पर 15 मार्च को कराई जाएगी।
प्रयागराज में 49 केंद्रों पर 22560, गाजियाबाद में 29 केंद्रों पर 13152 व लखनऊ में 30 केंद्रों पर 13920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच संपन्न होगी। लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत 24 नवंबर 2020 को छह विभागों में 328 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद हैं।