पद वर्तमान बढ़ने के बाद
अनुदेशक 7000 रुपये 9000 रुपये
रसोइया 1500 रुपये 2000 रुपये
लखनऊ,विशेष संवाददाता। योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास कार्यों के रोड मैप को मूर्त रूप देने के लिए कैबिनेट के जरिए अहम निर्णय लिए हैं। अब सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रुपये और रसोइयों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर बड़ी सौगात दी है। इससे 26 हजार अनुदेशकों व 3.73 लाख रसोइयों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से सरकार पर 268.26 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा।
मानदेय में बढ़ोतरी इस शैक्षिक सत्र से लागू होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 10 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इन निर्णयों की जानकारी मंगलवार को पत्रकारों को दी।
रसोइयों को दो जोड़ी साड़ी/पैंट शर्ट हर साल मिलेगी। रसोइयों को 10 महीने और अनुदेशकों को 11 महीने का मानदेय दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने दिसम्बर 2021 में संवाद कार्यक्रम में मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा की थी।