झांसी। परिषदीय विद्यालयों के चल रहे सघन निरीक्षण के तीसरे दिन एक विद्यालय बंद मिला। वहीं तीन विद्यालयों में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ के आदेश पर यह निरीक्षण लगातार एक सप्ताह तक चलाया जाना है।
बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में सीडीओ के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिला समन्वयक द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के तीसरे दिन 43 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण को निकले खंड शिक्षा अधिकारी हेतराम को प्राथमिक विद्यालय बलौरा सुबह 7:45 पर बंद मिला। वहीं गडिया गांव में 1 शिक्षामित्र अनुपस्थित रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला में 2 शिक्षा मित्र और 1 सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। बडवार के प्राथमिक विद्यालय में 1 सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाया गया।