प्रयागराज:अब सरकारी, गैर सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों में सेवा देने वाले कर्मचारियों को अपनी पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशन की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए सभी नियोक्ता संस्थानों से कहा है कि वह कर्मचारी के सेवा काल में ही पेंशन की सभी कागजी कार्यवाही कर लें। ताकि कर्मचारी के रिटायर होते ही उसके खाते में पेंशन की राशि भेजी जा सके। इसके लिए ईपीएफओ ने कई संस्थानों में कैंप, कार्यशाला, सेमिनार भी शुरू कर दिया है। जिससे कर्मचारी ओर नियोक्ता संस्थान इसके लिए जागरूक हों।सहायक भविष्य निधि आयुक्त अकील अहमद सिद्दीकी का मानना है कि कई बार कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद संस्थानों के सहयोग नहीं करने की शिकायत सामने आती है। संस्थानों के कर्मचारी एक तरह से बेगाने बन जाते हैं। कागजी खानापूरी में कर्मचारियों को ठोकरें खानी पड़ती हैं। इससे रिटायरमेंट के महीनों बाद तक पेंशन का रास्ता साफ नहीं हो पाता। ऐसे में हम सभी नियोक्ताओं को सुझाव दे रहे हैं कि कर्मचारी की सेवा निवृत्ति से दो चार दिन पहले पेंशन की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लें और ईपीएफओ को सूचित करें। ताकि कर्मचारी के रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन पेंमेंट आर्डर (पीपीओ) जारी कर दिया जाए और फिर पेंशन का रास्ता साफ हो जाए।
71