लखनऊ। रिजल्ट छप कर भी नहीं आए और बच्चे दूसरी कक्षा में पहुंच गए। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नया सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया लेकिन ज्यादातर जिलों में रिपोर्ट कार्ड नहीं बांटा जा सका। इसका अंदेशा विभाग को पहले ही था इसीलिए 30 मार्च को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया कि अगर रिजल्ट छप कर न पहुंचे हों तो विद्यार्थियों की कक्षोन्नति कर दी जाए। रिजल्ट अगले 3 दिनों में बांट दिया जाए।
91