सीतापुर। नए शैक्षिक सत्र 2022-23 की शुरुआत में नौनिहालों को नई किताबें नहीं मिल सकेंगी। वे पुरानी किताबों के सहारे नई शिक्षा लेते हुए नजर आएंगे। इस बार किताबों की छपाई में देरी के चलते समय से किताबें नहीं मिल सकी हैं। ऐसे में शिक्षक पुरानी किताबें जमा करवाकर अगली कक्षा के नौनिहालों को देंगे। इससे जिले में करीब साढ़े पांच लाख नौनिहाल इन किताबों के सहारे नई किताबें मिलने तक पढ़ाई करते रहेंगे।
एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। शिक्षा विभाग के मुताबिक जब नौनिहाल अपनी नई कक्षा में पहुंचते है तो उनको नई किताबें मिल जानी चाहिए। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। नए सत्र की किताबों की अभी छपाई नहीं हो सकी है। इसकी वजह से पहले दिन नौनिहालों को नई किताबें नहीं मिल सकेंगी। ऐसे में नौनिहालों को पुरानी किताबों के सहारे ही पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। जब तक नई किताबें नहीं आ जाएगी तब तक नौनिहाल पुरानी किताबों के सहारे पढ़ते रहेंगे।