जिले के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का बृहस्पतिवार को रिजल्ट बिना रिपोर्ट कार्ड के ही जारी कर दिया गया।
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों को रिपोर्ट कार्ड मुहैया नहीं करा पाया। ऐसे में शिक्षकों ने बच्चों को मौखिक तौर पर ही अंक बताए। एक अप्रैल से नए समय पर नया सत्र प्रारंभ हो रहा है। विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे।
इस बार 22 से 26 मार्च तक चली परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में अव्यवस्था हावी रही। पहले दिन शिक्षकों को प्रश्न पत्र लेने के लिए दौड़ लगानी पड़ी, इसके बाद परीक्षा शुरू कराई गई।
यही नहीं, अभिभावकों को सूरजमुखी का पौधा देकर और रसोइयों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। हेड टीचर अजीता सिंह की उपस्थिति में बीईओ रामराज ने सभी को सम्मानित किया। एडीओ पंचायत की ओर से नीतिन का नामांकन कर प्रवेश उत्सव की शुरूआत की गई।
आज से नया सत्र, चिनहट के 80 फीसदी विद्यालयों की बिजली कटी
शुक्रवार से परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र की शुरूआत हो रही है। सुबह आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय खुले रहेंगे। शिक्षकों को छात्रों का नामांकन कर प्रवेश की संख्या बढ़ानी होगी। वहीं चिनहट के करीब 80 प्रतिशत विद्यालयों की लेसा ने बिजली कनेक्शन काट दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बिजली का बिल जमा न करने से कनेक्शन काटा गया है। चिनहट में करीब 106 परिषदीय विद्यालय हैं। इससे विद्यालयों में समस्या पैदा हो गई है। एक अप्रैल से बच्चे विद्यालय में आएंगे। गर्मी में बिना पंखे के ही कक्षा में बैठना पड़ेगा। वहीं विद्यालयों में सबमर्सिबल पंप लगे हैं। बिजली न होने पर पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। प्राथमिक स्कूल गणेशपुर, प्राथमिक विद्यालय सराय शेख, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बाबूरिहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पपनामऊ, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, प्राथमिक विद्यालय सेमरा, बेसिक विद्यालय सलारगंज, प्राथमिक विद्यालय लोनापुर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पपनामऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरधौना समेत कई विद्यालयों की बिजली काटी गई है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन उप्र. की जिलाध्यक्ष लल्ली सिंह ने बताया कि बिजली का बिल जमा करना विभाग की जिम्मेदारी है। इसमें विद्यालयों का क्या दोष। इतनी गर्मी में बच्चों को न तो पीने का पानी मिलेगा और न ही पंखा चल पाएगा। कुछ विद्यालयों में तो अंधेरा रहता है, वहां लाइट भी नहीं जल पाएगी।