फरेंदा/महाराजगंज
बीईओ फरेंदा पिंगल प्रसाद राणा के निरीक्षण में मंगलवार को नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले। उन्होंने 12 प्राथमिक विद्यालयों की जांच की। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करने की कार्रवाई की गई।
बीईओ पहले कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय मधवापुर पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, शिक्षक ओमप्रकाश, आभा, राजकुमार, ममता वरुण विद्यालय में नहीं मिले। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर दूबे में शिक्षा मित्र सरिता दूबे नहीं मिली। प्राथमिक विद्यालय महादेवा दूबे में शिक्षा मित्र राहनी दूबे एवं वन्दना दूबे, प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर में शिक्षा मित्र अमरजीत अनुपस्थित मिले। बीईओ ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, जिनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया है।