प्रयागराज : शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की भर्ती के सवा साल बाद भी लोक सेवा आयोग उत्तरकुंजी जारी नहीं कर सका है। आयोग ने बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए 12 दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था। 16 अक्टूबर 2020 को प्री और छह दिसंबर 2020 को मुख्य परीक्षा कराई गई। अंतिम चयन परिणाम 30 जनवरी 2021 को घोषित हुआ लेकिन प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी नहीं की गई।
यह स्थिति तब है जबकि आयोग अपने विज्ञापन में लिखता है कि उत्तरकुंजी और कटऑफ जारी की जाएगी। ऐसे में हारकर छात्रों को अब उत्तरकुंजी और कटऑफ के लिए भी पैसे खर्च कर कोर्ट में याचिकाएं करनी पड़ रही है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय के अनुसार प्री में बहुत कम अंकों से चयन और रिजेक्शन होता है। ऐसे में छात्रों को यह जानना जरूरी होता है कि उनसे कहां चूक हुई ताकि आगे की तैयारी कर सकें। आयोग को प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज और आश्रम पद्धति विद्यालय भर्ती की भी उत्तरकुंजी जारी करनी चाहिए।