बघौचघाट क्षेत्र में सीडीपीओ ने पांच केंद्रों का किया निरीक्षण
बघौचघाट सीडीपीओ ने मंगलवार को पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें दो केंद्र बंद मिले एक केंद्र पर एक बच्चा मिला, जबकि अन्य नदारद थे। सौडीपीओ ने नोटिस जारी किया है।
पथरदेवा की सीडीपीओ सुषमा दुबे आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लेने निकली। वह पहले मुरार छापर पहुंची, जहां कार्यकर्ता दस्तक अभियान में गई थीं। जबकि
सहायिका केंद्र पर बिना ड्रेस के बैठी थीं। रजिस्टर के हिसाब से सिर्फ एक बच्चा मौके पर मिला यह देखकर सोडीपीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने नोटिस जारी किया है। इसके बाद वह शाहपुर शुक्ल केंद्र पर पहुंची तो ताला लटक रहा था। कार्यकता और सहायिका दोनों मौजूद नहीं थीं। सीडीपीओ ने केंद्र
के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। वहीं, शाहपुर भीखम की कार्यकर्ता दस्तक अभियान में थी और सहायिका अनुपस्थित थी, जिनके विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। सीडीपीओ ने नेरुआरी और विंदही केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां सभी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहीं और पढ़ाई हो रही थी। सीडीपीओ ने बताया कि जो भी केंद्र बंद मिले हैं, वहां तैनात लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।