लखनऊ। सरकार ने महराजगंज के बीएसए ओम प्रकाश यादव को अनियमितता के आरोप में मंगलवार को हटा दिया। उन्हें शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उन पर लगे आरोपों की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर करेंगे। डायट के प्राचार्य को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में आदेश संयुक्त सचिव कामता प्रसाद सिंह की तरफ से जारी किया गया है।
