सोनभद्र/ म्योरपुर। स्थानीय खंड शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मनरहवा टोला में तैनात शिक्षक को चुनाव के दौरान अन्य कार्यो में लगाये जाने के बाद 15 मार्च को ही मनरहवा में तैनाती कर दी गयी, लेकिन अभी तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंच सके हैं। गांव के समाज सेवी विजय कुमार गुप्ता ने छात्रों की पढ़ाई बाधित होने को लेकर सीएम पोर्टल पर शिक्षक के नहीं आने की शिकायत की थी। उसके जबाब में बीएसए हरिवंश कुमार ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया था कि शिक्षक की नियुक्ति उसी विद्यालय में 15 मार्च को कर दी गई है। उधर, समाजसेवी विजय गुप्ता का दावा है कि विभाग के ही एक अधिकारी की शह पर शिक्षक अभी भी विद्यालय नहीं आ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन इस बात का कोई असर विभाग पर नहीं पड़ रहा है। इस संबंध में बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि हमे खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने लिखित में अवगत कराया है कि शिक्षक आ गए हैं। इसके बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहा तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
93