गाजीपुर,। परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की लापरवाहीं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है। बुधवार को बीएसए हेमंत राव ने बीईओ के पत्र का संज्ञान लेते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकली के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। वहीं परिवारिक विवाद के कारण जमानियां क्षेत्र के सहायक अध्यापक जेल में बंद है, जिन्हे बीईओ की संस्तुती पर सहायक अध्यापक इंद्रमणि सिंह यादव को भी निलंबित कर दिया है। इससे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हडकंप मच गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि बीईओ सुनील सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकली का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय में कई अनियमितता मिली। जिसमें मीड डे पंजीयन सहित परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापक का उपस्थित नहीं रहना प्रमुख रहा। इन बिंदुओं पर जांच कराने में मामला सहीं मिला, जिसके बाद निलंबित कर दिया गया। वहीं कंपोजिट विद्यालय चितावनपट्टी में कार्यरत सहायक अध्यापक इंद्रमणि यादव ने परिवारिक विवाद के कारण जेल में बंद है। जिन्हे खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुती पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि बीईओ को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। जिससे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा में सुधार किया जा सके।