नोएडा। गीतमबुद्धनगर के सैक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल के 13 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है। ऑनलाइन पड़ाई शुरू की गई है। स्कूल की ओर से संक्रमित विद्यार्थियों व शिक्षकों की सूची और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। वहीं, पिछले करीब 10 दिनों से खाली पड़े सेक्टर-39 के कॉविड अस्पताल में रविवार को 12 इंतजार है।
वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है। इससे पहले गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच विद्यार्थी संक्रमित मिले थे। इसके बाद से इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा हो रही है। संक्रमित बच्चों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, देश में पांच दिन बाद संक्रमण के मामलों में कमी आई है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 861 संक्रमित मिले हैं। बीते एक दिन में 929 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहाँ छह लोगों की मौत हुई है। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है।