लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाले निर्माण कार्यों की जांच होगी। राज्य परियोजना निदेशक ने अवर अभियंताओं की टीमें गठित हैं, जो जून तक प्रदेश के 40 जिलों में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन करेंगी। टीमों को सहयोग करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।निदेशक अनामिका सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलों में 2020-21 व 2021-22 में स्वीकृत निर्माण कार्यों का स्थलीय सत्यापन होना है। विद्यालयों को दी गई कंपोजिट स्कूल ग्रांट में 500 या अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों की संख्या यदि जिले में चार से कम हो तो 200 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों का जांच के लिए चयन किया जाए। हर जिले के तीन विकासखंडों में स्थित कम से कम 10 विद्यालयों की जांच की जाएगी। निर्देश है कि यदि किसी विद्यालय में कंपोजिट स्कूल ग्रांट के साथ दो वषों में पुनर्निर्माण के लिए धन दिया गया है तो उन स्कूलों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा।
105