उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के दो पदों पर अंतिम चयन का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश, कीट विज्ञान सहायक (अवर श्रेणी) और चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेद) विभाग के तहत राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में प्रवक्ता शल्य तंत्र के एक-एक पद शामिल हैं। प्रवक्ता शल्य तंत्र के पद पर शशी प्रभा और कीट विज्ञान सहायक के पद पर अभिषेक कुमार को चयनित घोषित किया गया है।
59