सुल्तानपुर। जिले में बेसिक शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। इसके चलते ही बीएसए के निर्देश बाद भी परीक्षा ड्यूटी न होने पर ही शिक्षक स्कूलों से गायब मिल रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के करीब 17 सौ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है
इस संबंध में स्पष्ट निर्देश है कि जिस दिन बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी न हो उस दिन संबंधित शिक्षक विद्यालय पहुंचकर शिक्षक शिक्षण कार्य अवश्य करें। इसके बाद भी परीक्षा ड्यूटी न होने पर भी शिक्षक न तो परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं और न ही अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा जिले के 124 केंद्रों पर संचालित हो रही है। मुख्य परीक्षाओं को छोड़कर अन्य दिनों में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की आवश्यकता परीक्षा केंद्रों को कम ही पड़ती हैं। परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। अधिकांश शिक्षक ऐसे हैं, जो 24 मार्च से कुछ ही दिन बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए गए हैं।
जिस दिन ड्यूटी नहीं है, उस दिन भी वह न तो परीक्षा केंद्र गए और न ही अपने विद्यालय ही पहुंचे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई है। इसकी सूचना प्रत्येक दिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपडेट की जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा है कि इस बार परीक्षा केंद्रों से अनुपस्थिति की सूचना ऑनलाइन अपलोड हो रही है। परीक्षा खत्म होने के बाद अनुपस्थिति की सूचना बीएसए, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, बेसिक शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
जिस दिन बोर्ड परीक्षा ड्यूटी नहीं है, उस दिन अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करने का निर्देश है। खंड शिक्षाधिकारियों से इसकी सूचना मंगाई जा रही है। इसके बाद इसका मिलान बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर दर्ज ऑन लाइन उपस्थिति से होगा। इस दौरान जो शिक्षक दोनों जगहों पर अनुपस्थित होंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी।
-दीवान सिंह यादव, बीएसए