औरैया। यूपी बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहना एक सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र व एक अनुदेश को मंहगा पड़ गया। एडीएम ने पांचों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालय एरवाकुइली की सहायक अध्यापक शालिनी यादव, शिक्षा मित्र रीता रावत, कंपोजिट विद्यालय रठगांव की शिक्षा मित्र प्रियंका पोरवाल, प्राथमिक विद्यालय रामपुर की शिक्षा मित्र सुनीता यादव व कंपोजिट विद्यालय पटना एरवाका की अनुदेशक अंजू यादव की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के तौर पर चार अप्रैल को ड्यूटी लगाई गई थी। इन्हें संबंधित स्कूलों में समय से ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन ये लोग ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय की शिकायत पर एडीएम रेखाएस चौहान ने बीएसएस चंदना राम इकबाल यादव को पांचों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीएसए के निर्देश पर एरवाकटरा के खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पांडेय ने पांचों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी है।