प्रयागराज। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूपीटीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग की है। शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े पंकज मिश्रा का कहना है कि 2017 के बाद 2018 व 2019 बैच में करीब पांच लाख से ज्यादा ने डीएलएड प्रशिक्षण लिया लेकिन पिछले पांच सालों में शिक्षक भर्ती का एक पद भी नहीं निकला। सरकार ने वादा किया था कि बेसिक में 51112 पद रिक्त हैं जिसे अगली भर्ती के माध्यम से पूरा किया जाएगा। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 16200 पदों पर भर्ती निकालने की बात कही थी। लिहाजा 51112 और 16200 पदों को जोड़कर करीब 70 हजार पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।
107