प्रयागराज । निजी स्कूलों में पढ़ रहीं दो बहनों में से एक की फीस माफ करने की मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रियान्वयन में अफसर जुट गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने 13 अप्रैल को पत्र जारी कर सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से प्रस्ताव मांगा है। यह भी पूछा कि इसके लिए पड़ने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति किस मद से की जाएगी।
इससे सालाना ढाई लाख रुपये तक आमदनी वाले अभिभावकों को राहत मिलेगी। तय प्रोफॉर्मा पर जिला, छात्रा, अध्ययनरत विद्यालय, पिता का नाम और छात्रा से कितनी ट्यूशन फीस ली जा रही है, की जानकारी देनी है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल गांधी जयंती पर निजी स्कूलों से अपील की थी कि दो बहनें एक साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ हो। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्रा की फीस का प्रबंध करें। इसके बाद मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस संबंध में आदेश दिए थे।