बीएसए समेत एसडीएम और सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव सहदेवा में शनिवार सुबह 9.30 बजे के करीब संविलियन विद्यालय में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। आग की चपेट में आकर खाना बना रही रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई। किसी तरह उसे रसोईघर से निकालकर सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। करीब 13 किलोमीटर दूर जाने के बाद रसोइया ने दम तोड़ दिया। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय समेत एसडीएम व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
सहदेवा स्थित संविलियन विद्यालय में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे गांव निवासिनी रसोइया अनीता (34) खाना बनाने के लिए किचन में गईं, तो वहां पर गैस सिलिंडर का पाइप लीक था। उन्होंने गांव के एक लड़के से पाइप मंगवाकर सिलिंडर में लगाया। जब उन्होंने चूल्हा जलाना चाहा तो अचानक ही पूरे किचन में आग भड़क गई। रसोइया अनीता अपना बचाव तक न कर सकीं और मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनते ही स्कूल के बच्चे और शिक्षक वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने उन्हें किचन से बाहर निकाला, तब तक वह बहुत झुलस चुकी थीं। किचन से बाहर निकालकर घरवालों को सूचना दी गई। रसोइया का पति संजय एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले गया, जहां डॉक्टरों ने अनीता की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल, शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
झुलसी अनीता को लेकर जा रही एंबुलेंस अभी 13 किमी दूर मछेछा गांव के पास पहुंची ही थी कि अनीता ने दम तोड़ दिया। उसके शव को सीएचसी लाया गया, जहां पर काफी देर तक पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। उधर, मामला सरकारी स्कूल से जुड़ा होने के चलते एसडीएम पंकज श्रीवास्तव व सीओ अरविंद वर्मा स्कूल पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी की।
मृतका का पति भाजपा बूथ अध्यक्ष होने के कारण विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और दोषियों पर कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उधर, मृतका के पति संजय ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी शिक्षकों-रसोइयों को मिलकर उसकी पत्नी को आग से बचाना चाहिए था, लेकिन सभी लोग मौके से भाग गए। आग बुझाने वाले सभी उपकरण खाली थे, यहां तक बाल्टी में बालू भी नहीं थी। बीएसए ने बताया की मामले की जांच की जाएगी। इसमें जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बीएसए और अधिकारियों ने मृतका के पति संजय को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
पीड़ित को दिलाई जाएगी सरकारी मदद
सीओ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हादसा है, किसी ने आग नहीं लगाई है। यदि पीड़ित परिवार तहरीर देता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने स्कूल के टीचरों से बात की मौके का निरीक्षण किया शासन को रिपोर्ट भेज दी है। सरकार से मिलने वाले सहायता राशि उसको दिलाई जाएगी।
विद्यालय में इतना है स्टाफ
संविलियन विद्यालय सहदेवा में शिक्षक शहबान इलाही, सीमा यादव और दो शिक्षामित्र, दो अनुदेशक, प्रधानाध्यापक अरुणलता गुप्ता, नसीम अहमद, यासमीन फातिमा, अखिलेश कुमार मौजूद थे। प्राइमरी सेक्शन में करीब 171 बच्चे हैं और जूनियर सेक्शन में 178 बच्चे हैं। सभी बच्चों का खाना एक किचन में बनता हैं, जिसमें अनीता आज सब्जी और चावल बनाने के लिए तैयारी कर रही थी। भाग्यवती, मायादेवी, चाहत निशा और अनीता पांच रसोइया खाना बनाने का काम करती थीं। अनीता रसोइया संघ की प्रदेश मंत्री थी। उसके पांच बच्चे हैं।
गांव वाले पहुंचे, लेकिन नहीं पहुंचे शिक्षक
गांव के लोगों ने आकर आग पर काबू किया, लेकिन शिक्षक फिर भी नहीं आए। गांव प्रधान ने शिक्षकों को बुलाया, तब वह वापस स्कूल आए। प्रधानाध्यापक अरुण लता गुप्ता ने बताया की घटना के बाद हम लोग बहुत डर गए थे। तबीयत खराब होने लगी थी। इसलिए अपने घर चली गई थीं। स्कूल आई तब अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
लापरवाही में प्रधानाध्यापक निलंबित
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी ब्लॉक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सहदेवा में गैस सिलिंडर लीक होने से मौत का शिकार हुई रसोइया के परिजन को पांच लाख रुपये मदद देने की घोषणा बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने की है। बीएसए ने लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।।
बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने घटना की सूचना मिलने के बाद मोहम्मदी जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में अरुण लता गुप्ता प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। घटना से प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापिका द्वारा रसोईघर में रखे गैस सिलिंडर एवं अन्य सामग्रियों का रख-रखाव सही तरीके से नहीं किया जाता है और न ही गैस चूल्हा जलाने से पूर्व चेक किया जाता है, जो अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता है। इसलिए प्रधानाध्यापिका को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित किया जाता है।
बीएसए ने निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापिका को कंपोजिट विद्यालय शिवनगरा से संबद्घ कर दिया है। साथ ही कुंभी के बीईओ देवेश राय, बिजुआ के बीईओ शोभनाथ यादव और एमडीएम समन्वयक ऋतुराज सिंह की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर आख्या बीएसए को सौंपेंगे। बीएसए ने बताया कि मृतक रसोइया अनीता के पांच बच्चों तीन लड़की व दो लड़कों के नाम एक-एक लाख धनराशि की बैंक में एफडी कराई जाएगी। मृतक आश्रित को संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
संविलियन स्कूल सहदेवा के स्टाफ की सेवा समाप्त हो
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सहदेवा में रसोइया अनीता देवी की मौत के मामले में रसोइया जन कल्याण समिति ने विद्यालय के समस्त स्टाफ शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य रसोइयों की सेवा समाप्त करने की मांग की है।
समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कुमार ने एसडीएम मोहम्मदी को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि जिस समय रसोइया अनीता देवी आग में जल रही थीं, उस समय विद्यालय के अन्य रसोइया समेत समस्त स्टाफ मूक दर्शक बने देखते रहे। किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। विद्यालय में रखा अग्निशमन यंत्र भी खाली था, जो प्रयोग करने लायक नहीं था।
समिति के अध्यक्ष ने मृतक रसोइया के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और समस्त विद्यालयों में अग्निशमन यंत्रों की जांच कराने की मांग की है।