जासं, मैनपुरी: यह खबर कक्षा एक से आठ तक संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भी राहत देगी। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अब ऐसे स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब यह स्कूल सुबह आठ बजे के बजाय साढ़े सात बजे से खुलेंगे। डीएम के अनुमोदन के बाद बीएसए ने यह आदेश जारी किया है।
बीएसए कमल सिंह ने बताया कि जिले के कई शिक्षक संगठन भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के संचालन का समय बदलने की मांग कर रहे थे। इस पर डीएम अविनाश कृष्ण सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने छोटे विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए स्कूलों के समय बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब बेसिक के अलावा मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आइसीएसई के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से संचालित होंगे। इनमें दोपहर 12 बजे शिक्षण का काम कराया जा सकेगा।
बीएसए ने बताया कि पहले स्कूलों के संचालन का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तय किया गया था। अब सुबह साढ़े बजे से 7.40 बजे प्रार्थना और योगा कराया जाएगा, जबकि सुबह 10 से 10.15 बजे तक मध्यावकाश रहेगा। बेसिक के स्कूलों में स्टाफ दोपहर 1.30 बजे तक मौजूद रहेगा, जो जरूरी कामों को करेगा। उन्होंने बताया कि जिले में यह आदेश शनिवार से प्रभावी रहेगा। तीन केंद्रों पर आज होगी विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा
जासं, मैनपुरी: जिले में 10 अप्रैल को दो पालियों में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा होगी। मैनपुरी, करहल और बेवर में तीन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कक्षा छह और कक्षा सात में प्रवेश के लिए आयोजित होने जा रही है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले में 1762 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि कक्षा सात में प्रवेश के लिए जिले में 581 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
बीएसए कमल सिंह ने बताया कि जिले में रविवार को विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले में 1762 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि कक्षा सात में प्रवेश के लिए जिले में 581 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। बीएसए ने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक कक्षा छह और सात बालिका वर्ग की परीक्षा होगी। अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक कक्षा छह और सात के लिए बालक वर्ग की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज मैनपुरी, जैन इंटर कालेज करहल, अमर शहीद इंटर कालेज बेवर को केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को स्कूलों के माध्यम से प्रवेश पत्र बांटे जा चुके हैं। समय से परीक्षा कराने के लिए संबंधित बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है।
यह है परीक्षा से जुड़ी खास बातें
विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए अक्टूबर और नवंबर में आवेदन किए जाते हैं।
परीक्षा का आयोजन शिवनाडर फाउंडेशन की ओर से होता है।
इस परीक्षा में केवल बेसिक के विद्यार्थी ही शामिल होते हैं।
प्रत्येक जिले से दस बच्चों का चयन किया जाता है।
12 वीं तक शिक्षा, खाना रहना मुफ्त देने की जिम्मेदारी संस्था की होती है।
लगातार तीन साल बेसिक स्कूलों में पढ़ने वालों को मिलता है मौका।