बलिया। पर्चा आउट प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को करीब 10 लोगों को जेल भेजा है। इन आरोपितों में नगरा थाना क्षेत्र के छितौना निवासी प्रबंधक भानूप्रताप सिंह, रसड़ा के छिब्बी सोनपुरवा निवासी अविनाश गौतम, सुखपुरा के हरिपुर निवासी नीरज सिंह, भीमपुरा के भिंड निवासी कमलेश यादव, नगरा के अतरौली करमौता निवासी चंदन चौहान, भीमपुरा के शाहपुर टिटिंहा निवासी ओमकार नाथ शामिल है। उधर, सिकन्दरपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा है। इनमें आदित्य वर्मा, पकड़ी के एकईल निवासी अरविंद वर्मा व सिकन्दरपुर के मोहल्ला मिल्की निवासी मनिंद्र गुप्ता हैं।
73