मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार (तृतीय) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आलोक कुमार को सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का पूरा प्रभार देने के साथ-साथ यूपी की अर्थव्यवस्था को 10 खरब पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्हें इसका नोडल अफसर बनाया गया है। सरकार ने अगले 5 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य तक ले जाने का संकल्प किया है।
लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में शुक्रवार को नौकरशाही में पहला बड़ा बदलाव करते हुए 28 अफसरों की नए सिरे से जिम्मेदारी तय की है। इनमें 14 आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया व रायबरेली के डीएम बदल दिए गए हैं।
रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को प्रतीक्षा में डाल दिया गया है। माला श्रीवास्तव को रायबरेली की कमान सौंपी गई है। मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल को संभल का डीएम बनाया गया है। दीपक मीना को मेरठ, नेहा जैन को कानपुर देहात, जितेन्द्र प्रसाद सिंह को देवरिया और संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। वहीं के बाला जी को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बलकार सिंह को जल निगम का एमडी बनाया गया है। अनुराग यादव को कृषि विभाग और समीर वर्मा को सचिव, समाज कल्याण के पद पर भेजा गया है।
सुरेश चंद्रा से नियोजन का काम हटा: सुरेश चंद्रा से अपर मुख्य सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का चार्ज ले लिया गया है। चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम बने रहेंगे। खास बात यह है कि सरकार ने ये तबादले आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए हैं। हालांकि जिलों व स्थानांतरित अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है। सूची P 02
नाम कहां से कहां
के बाला जी डीएम मेरठ प्रतीक्षारत
दीपक मीणा डीएम सिद्धार्थनगर डीएम मेरठ
संजीव रंजन डीएम संभल डीएम सिद्धार्थनगर
मनीष बंसल नगर आयुक्त मेरठ डीएम संभल
आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया प्रतीक्षारत
जेपी सिंह डीएम कानपुर देहात डीएम देवरिया
नेहा जैन एसीईओ यूपीएसआईडीए डीएम कानपुर देहात
बाला जी डीएम मेरठ प्रतीक्षारत
माला श्रीवास्तव अपर निर्वाचन आयुक्त डीएम रायबरेली
वैभव श्रीवास्तव डीएम रायबरेली प्रतीक्षारत
बलकार सिंह प्रतीक्षारत एमडी जल निगम
अनुराग यादव सचिव नगर विकास सचिव कृषि
समीर वर्मा सचिव पीडब्ल्यूडी सचिव समाज कल्याण
आलोक कुमार सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार हटा सचिव नियोजन के
साथ व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग
नाम कहां थे कहां गए
विनीत जायसवाल एसपी, हाथरस एसपी, अमरोहा
पूनम एसपी, अमरोहा प्रतीक्षारत
हेमंत कुटियाल एसपी, बलरामपुर एसएसपी, मुरादाबाद
बबलू कुमार एसएसपी, मुरादाबाद प्रतीक्षारत
राजेश सक्सेना सेनानायक, पीएसी, बरेली एसपी, बलरामपुर
अंकित मित्तल एसपी, रामपुर/ सेनानायक पीएसी, बरेली
अशोक कुमार-4 एसपी, सम्बद्ध मुख्यालय एसपी, रामपुर
कौस्तुभ एसपी, संतकबीर नगर एसपी, महाराजगंज
सोनम कुमार एएसपी, नगर गोरखपुर एएसपी संतकबीर नगर
प्रदीप गुप्ता एसपी, महाराजगंज सेनानायक, 37वीं वाहिनी
पीएसी, कानपुर नगर
विकास वैद्य सेनानायक, 37वीं वाहिनी, एसपी, हाथरस
पीएसी,कानपुर नगर
अतुल शर्मा एएसपी, सहारनपुर ग्रामीण एसपी, चित्रकूट
धवल जायसवाल एएसपी, चित्रकूट एसपी, कुशीनगर
सचीन्द्र पटेल एसपी, कुशीनगर प्रतीक्षारत