इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 में आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कुल 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
● आठ विषयों के लिए चयन समिति का आज खुलेगा लिफाफा
● कुलपति ने शुक्रवार को बुलाई कार्य परिषद की आपात बैठक
● 66 पदों पर लगेगी अंतिम मुहर, अंग्रेजी के सर्वाधिक 35 पद
प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत और नये शैक्षिक सत्र में दाखिला पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अरसे बाद इविवि के आठ विषयों के लिए नए शिक्षक मिल जाएंगे। शुक्रवार को कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई चयन समिति के लिफाफे खोले जाएंगे। इन विषयों में शिक्षकों के 66 पद हैं। इनमें सर्वाधिक अंग्रेजी विषय के 35 पद शामिल हैं। कार्य परिषद की मुहर लगने के बाद उक्त विषयों में नये शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
विदित हो कि शिक्षक भर्ती के लिए व्यवहार एवं संज्ञानात्मक केन्द्र यानी सीबीसीएस में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए 22 दिसंबर 2021 को साक्षात्कार हो चुका है। तीन और चार मार्च को सांख्यिकीय में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर, सात मार्च को मनोविज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर, आठ-नौ मार्च को मनोविज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा 10 मार्च को सेंटर ऑफ एक्सपेरिमेंटल मिनरालाजी एंड पेट्रोलाजी में असिस्टेंट प्रोफेसर का साक्षात्कार हो चुका है।
वहीं 29 मार्च को फ्रेंच, जर्मन व यूरोपियन में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जबकि 30 मार्च को आधुनिक यूरोपीय भाषा में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू हुआ था। 31 मार्च को अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीडब्ल्यूडी (ए), पीडब्ल्यूडी (डी-ई) और एसटी वर्ग से तथा एक अप्रैल को ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सम्पन्न हुआ। दो अप्रैल को अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एससी वर्ग, तीन अप्रैल को ओबीसी वर्ग और चार अप्रैल को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित हुए। अब इन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर कार्य परिषद की बैठक में मुहर लगेगी। पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि पांच विभागों के आठ विषयों में 66 पदों पर भर्ती के लिए कार्य परिषद की बैठक में लिफाफा खोले जाएंगे।