नीट 13 भाषाओं में
एनटीए ने बताया, नीट देशभर के केंद्रों पर 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई तय की गई है। उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली,। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखें बदल दी गई हैं। अप्रैल सत्र में होने वाली परीक्षा अब जून में और मई की परीक्षा जुलाई में होगी। उधर, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 17 जुलाई को कराई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2022 को 2022 के बोर्ड परीक्षा कैलेंडर के साथ टकराने के कारण स्थगित किया गया है। कई परीक्षार्थियों ने इस बाबत एनटीए से शिकायत की थी। पहला सत्र 21, 24, 25, 29 अप्रैल, और 1 और 4 मई, 2022 को आयोजित होने वाला था। अब 20-29 जून तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा सत्र जो 24 से 29 मई तक होना था, अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगा। ब्योरा nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।