प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की शुरूआत सोमवार को हो गई। जिले में संविलियन विद्यालय दांदूपुर चाका में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्रावस्ती में मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरूआत के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हो रहा है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी समेत सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। शैक्षिक सत्र 2021-22 में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। छात्र नामांकन बढ़ाने का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले प्रधानाध्यापकों, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी मानकों पर संतृत्व विद्यालयों के ग्राम प्रधानों और पुरातन छात्रों को भी सम्मानित करेंगे। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर में भी प्रसारण किया जा रहा है। जिले में कुल 1852 प्राथमिक, 391 उच्च प्राथमिक, 609 संविलियन विद्यालय और 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। प्राथमिक स्कूलों में 353157, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 112727 व कस्तूरबा विद्यालयों में 2000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
54