लखनऊ: मदरसों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में बैंक की भूमिका सामने आने से शासन के होश उड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की जांच में संतकबीनगर जिले के मदरसों में छात्र-छात्राओं की फर्जी संख्या दिखाकर छात्रवृत्ति हड़पे जाने में बैंक की मिलीभगत उजागर हुई है। मुकदमा दर्ज से आरोपी बैंक अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 के दौरान मदरसों में छात्रवृत्ति हड़पने का यह ‘खेल’ विजिलेंस की खुली जांच में सामने आया। जांच में पता चला कि सत्र 2012-13 में 102 छात्राओं तथा 2013-14 में 607 छात्राओं का फर्जी प्रवेश दिखाकर 1.52 करोड़ रुपये का गबन किया गया। इसी तरह छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया।
70
previous post