फोर्टिफाइड चावल आयरन,विटामिन से युक्त होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी12, फोलिक एसिड, आयरन और जिंक सभी पोषक तत्व का मिश्रण होता है। यह लोगों की खुराक में जरूरी तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में मददगार होता है।
● योजना पर सालाना 2700 करोड़ खर्च होंगे
● कुपोषण हटाने के लिए सरकार की बड़ी पहल
नई दिल्ली । कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने मिड-डे मील और सरकारी राशन की दुकानों सहित सभी सरकारी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल वितरित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस योजना पर सालाना करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करते हुए सभी गरीबों को 2024 तक सरकारी योजनाओं के जरिये फोर्टिफाइड चावल देने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार अलग-अलग योजनाओं के तहत गरीबों को जो चावल देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी और उन्हें पोषणयुक्त चावल देगी। इसके अलावा, कैबिनेट ने अटल इनोवेशन मिशन को एक और साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया।