शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने रखीं अपनी समस्याएं
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान उपजी समस्याओं को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक और डीआईओएस के साथ मीटिंग की। इस दौरान शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया।
शिक्षकों के प्रतिनिधि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व जिला मंत्री श्याम नारायण सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता बालेश्वर नाथ पांडेय, सुनील कुमार राय, जितेंद्र सिंह, उमेश शाही, देवनाथ राय पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव पूर्व जिला मंत्री, दुर्गेश कुमार मिश्रा आय-व्यय निरीक्षक, वागीश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अविनाश मिश्रा, कलीम अशरफ खान, कौशलेश सिंह, नवनीत राय, अनुराग राय, राकेश कुमार, प्रमेंद्र कुमार, सदानंद चौधरी, प्रदीप सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रमोद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार पाठक ने एमपी कॉलेज व सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज का भ्रमण करके शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि यह मूल्यांकन कार्य अनिवार्य सेवा है। हमारी कार्यक्षमता से भी जुड़ी हुई है। यह शिक्षकों के लिए आउटपुट देने का अवसर भी है