रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों और कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति लॉक न करने वाले 14 प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य सहित जवाब तलब किया है।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए मानव संपदा पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिमाह 21 से 25 तारीख के मध्य विद्यालय स्तर से लॉक करना होता है। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। मानव संपदा पोर्टल के पे-रोल मॉडल का अनुश्रवण करने पर पता चला कि मार्च महीने के वेतन भुगतान के लिए 14 विद्यालयों ने ऑनलाइन उपस्थिति लॉक नहीं की है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय स्तर से उपस्थिति लॉक न होने की स्थिति में न वेतन भुगतान बाधित हो सकता है। निर्धारित तिथि तक वेतन भुगतान के लिए विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन उपस्थिति लॉक करने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज हेडमास्टरों की होती है। मार्च महीने की उपस्थिति लॉक करने में 14 प्रधानाध्यापकों की लापरवाही उजागर हुई है। इन प्रधानाध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य सहित सष्टीकरण मांगा गया है।