गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक बच्चों की यूनिफार्म की फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे। वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खातों में बेसिक शिक्षा विभाग 1,100 रुपये की ये धन राशि देगा। ये धनराशि शैक्षिक सत्र 2022-23 में यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए दी जाएगी।
पुराने विद्यार्थियों तभी डीबीटी की धन राशि मिलेगी, जबकि उन्होंने 2021-2022 के सत्र में सभी समान खरीदे हों। इसे लेकर प्रमुख सचिव का आदेश गोरखपुर के बेसिक शिक्षा विभाग पहुंच गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक मोबाइल एप पर इसकी सूचना व यूनीफार्म आदि से सुसज्जित छात्र-छात्रा का फोटो अपलोड करेंगे। मोबाइल एप पर फोटो अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है। अभिभावकों को भुगतान पिछले वर्ष की तरह मोबाइल एप के माध्यम से ही किया जाएगा।