गोरखपुर : जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने माध्यमिक शिक्षकों से कहा है कि वह नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अध्ययन-अध्यापन का साप्ताहिक प्लान तैयार करें और उसी के अनुसार विद्यालयों में पठन-पाठन कराएं। जिलाधिकारी मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान, अंग्रेजी व गणित शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी का फोकस कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों पर था।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कालेज, फर्टिलाइजर आदि स्थानों का भ्रमण कराकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की शिक्षा पर बल देते हुए शैक्षिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।