मऊ। कताई मिल ईपीएफ पेंशनर्स संघ एटक मऊ की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय हाइडिल के शिवमन्दिर परिसर में मोहित यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ईपीएफ पेंशनर्स संघ के मंत्री श्रीराम सिंह ने गत 18-19 अक्टूबर को मुम्बई में कारखाना पेंशनरों के विराट राष्ट्रीय महासम्मेलन के निर्णयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्षों से संघर्षरत कताई मिल पेंशनरों की दुर्दशा तथा सरकारों की उनके पेंशन सुधार तथा न्यूनतम पेंशन तक तय करनें में बढ़ती जा रही उदासीनता के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। बैठक में कताई मिल ईपीएफ पेंशनरों को बड़ी संख्या में संघ में शामिल करके संगठन को और ज्यादा गतिशील बनाने तथा मुम्बई राष्ट्रीय सम्मेलन के निर्णयों का समर्थन करते हुए ईपीएफ पेंशनरों को न्यूनतम् 10000 मासिक पेंशन तय करनें तथा बुढ़ापे में आवश्यक मेडिकल सुरक्षा प्रदान करने की मॉग की गयी। बैठक में साथी राम सोच गोंड़, शिवपूजन वर्मा, जयप्रकाश यादव, रामजनम राजभर, रामसोच राजभर, शेषनाथ शर्मा, तेजबहादुर सिंह, रामजनम, मुन्ना राय, आदि विचार व्यक्त किये।
94
previous post