शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के जिला अध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह से मिला। शिक्षा मित्रों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि आए दिन शिक्षामित्रों का मानदेय आपके द्वारा रोक दिया जाता है जो कि शासनादेश के विपरीत है। शिक्षामित्र विद्यालय से अनाधिकृत रूप से गायब मिलता है, तो उसका मानदेय काट दिया जाए। शासनादेश की एक फोटो प्रति भी बीएसए को उपलब्ध कराई जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगे से शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति पर पूरे माह का मानदेय रोकने के बजाय अनुपस्थित दिवसों के मानदेय की कटौती के लिए दोनों को आदेशित किया जाए। साथ ही रोके गए मानदेय को भी जारी करने का आदेश प्रतिनिधिमंडल के सामने ही दिया। संघ ने मांग की कि विद्यालयों का समय परिवर्तन अन्य जनपदों की तरह किया जाए। इस दौरान रामपाल, वेद वर्मा , जितेंद्र दीक्षित, सुबोध वर्मा , मिथिलेश यादव, आलोक वर्मा, उषा मिश्रा, फरजाना परवीन, रामनिवास अरुण शुक्ला ,सिकंदर ,मानवेंद्र ,मुकेश पाल आदि मौजूद रहे।
78