UPTET 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे जारी होने पर स्टूडेंट्स आईडी पासवर्ड के जरिए वेबसाइट updeled.gov.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है, इसलिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में समस्या हो रही है। दरअसल उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने के कारण अभी रिजल्ट चेक करने में कुछ देरी हो सकती है।
👉 UPTET Result 2022 Direct Link
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हैं। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे।
21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। गुरुवार को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में प्राथमिक के पांच और उच्च प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों को डिलीट करते हुए सभी अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया था।