वाराणसी। स्कूल चलो अभियान में लापरवाही और शैक्षणिक गुणवत्ता का ध्यान न रखने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी का चाबुक गुरुवार को कई अध्यापकों पर चला। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर दो प्रधानाध्यापिकाओं को निलंबित करने के साथ ही बीएसए ने नौ अध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। बीएसए राकेश सिंह ने गुरुवार की सुबह काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें पहाड़ी और धन्नीपुर के विद्यालयों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई का आदेश दिया।
91