लंबे समय से बिना बताए स्कूलों से नदारद रहने व नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीएसए ने नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई से विभाग में खलबली मची है।
बीएसए के अनुसार मऊमय चक के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका साक्षी जुनेजा तीन जुलाई 2016, प्राथमिक विद्यालय बागड़पुर कलां की सहायक अध्यापिका श्रेया चौहान पांच फरवरी 2020, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक अख्त्यारपुर की सहायक अध्यापिका जकिया परवीन 25 जुलाई 2016, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाली जागीर की सहायक अध्यापिका अमृता पूनिया 29 दिसंबर 2015, प्राथमिक विद्यालय सुनपुरा खुर्द के सहायक अध्यापक खान जमान करीमउद्दीन खान 22 अक्तूबर 2016, उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगदासपुर के सहायक अध्यापक कुंदनलाल कौशिक 29 मार्च 2016, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर के सहायक अध्यापक नजाकत हुसैन 24 सिंतबर 2014, प्राथमिक विद्यालय सकतपुर के सहायक अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव 14 जुलाई 2014, प्राथमिक विद्यालय जोगीपुरा की सहायक अध्यापिका मुमताज खां 31 मई 2014 से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं। बीएसए चंद्र शेखर ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त सहायक अध्यापकों को कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन जवाब नहीं मिला। मामले में उक्त अध्यापकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।