कुशीनगर।
कुशीनगर के खड्डा ब्लाक के भैंसहा में जूनियर हाईस्कूल के दो छात्रों की पिटाई के मामले में प्रधानाध्यापक गणेश प्रभाकर दोषी पाए गए हैं। कमरे में दो छात्रों की पिटाई देख एक छात्रा बेहोश हो गयी थी। परिजनों ने बताया कि वह बीमारी से बार-बार बेहोश हो जाती है। दोषी शिक्षक गणेश प्रभाकर को प्रभारी बीएसए डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सस्पेंड कर उच्च प्राथमिक विद्यालय बुलहवा से अटैच कर दिया है। स्कूल में शिक्षण की जिम्मेदारी बगल के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी गयी है। इसके अलावा बीईओ सुकरौली को जांच अधिकारी नामित करते हुए विस्तृत जांच रिपोर्ट 15 दिन में तलब की गयी है।
बुधवार को ग्रामीण प्रधानाध्यापक से बच्चों की पिटाई के बारे में पूछताछ करने स्कूल पहुंच गए थे। किसी ने यह सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चों को धूप में खड़ाकर पीटा है। इसके चलते एक मुस्कान नामक सात वर्षीय छात्रा बेहोश हो गयी थी, जबकि दो और बच्चों को भी पिटाई से चोट आयी थी। इस सूचना पर खड्डा के बीईओ हिमांशु सिंह ने शिक्षकों की टीम गठित कर मौके पर जांच के लिए भेजा। देर शाम तक मामला प्रभारी बीएसए, एडी बेसिक डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी तक पहुंच गया। गुरुवार को सुबह प्रभारी बीएसए डॉ त्रिपाठी, बीईओ अजय तिवारी को लेकर मौके पर जांच के लिए पहुंचे तब पूरा घटनाक्रम सामने आया।
अधिकारियों की जांच में सामने आया घटनाक्रम
भैंसहा स्थित जूनियर विद्यालय में बुधवार को कमरे में आम के टिकोरे का छिलका आदि देख प्रधानाध्यापक गणेश प्रभाकर बच्चों पर बिफर पडे और छिलका फेंकने वाले सलमान व जीतू की पिटाई कर उन्हें परिजनों को बुलाने के लिए कमरे से बाहर निकाल दिया। इसकी जानकारी किसी ने ग्रामीणों को दे दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। दोनों बच्चों को पीटने का कारण पूछने लगे। तब पुलिस भी वहां पहुंच गयी। इसी दौरान कमरे में बैठी विनोद की पुत्री मुस्कान अचानक बेहोश हो गयी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा लाया गया। जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई।
बच्चों ने पूछताछ में की पिटाई की पुष्टि
प्रभारी बीएसए ने कमरों में जाकर बच्चों से पूछताछ की। बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर दोनों बच्चों को मारने पीटने की बात कही। मुस्कान ने धूप में बाहर खड़े होने से नहीं बल्कि कमरे में बच्चों की पिटाई देख बेहोश होने कि बात बतायी। मुस्कान के पिता ने विनोद व चाचा मनोज कन्नौजिया ने बीमारी के चलते मुस्कान के बार बार बेहोश हो जाने की बात बीईओ हिमांशु सिंह से कही।
पूरे प्रकरण की जांच के बाद प्रधानाध्यापक गणेश प्रभाकर को निलंबित करते हुए उच्च प्राथमिक स्कूल बुलहवा से सम्बद्ध कर दिया गया है। विद्यालय के देखरेख की जिम्मेदारी बगल के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह व अनुदेशक संगम सिंह को सौंपी गयी है। बच्चों के परिजनों ने इस मामले में कोई कानूनी कार्यवाही अध्यापक के विरुद्ध नहीं की है। विस्तृत जांच के लिए बीईओ सुकरौला को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
-डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी बीएसए कुशीनगर