भदोही जिले के अमवां गांव निवासी सहायक अध्यापक अरविंद कुमार की हत्या में शामिल 25-25 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र के पास से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से अरविंद का मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को चौरी थाना क्षेत्र के अमवां खुर्द गांव निवासी ज्योति रानी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
उसमें उन्होंने उनके पति अरविंद कुमार की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिए जाने के मामले में अभिषेक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उसी आधार पर अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस मामले में किशन यादव व विवेक पाल निवासी भुलईपुर ने अभिषेक का सहयोग किया था। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
दोनों की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच और चौरी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे आंगनबाड़ी केंद्र अमवाखुर्द के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों किशन यादव व विवेक पाल ने बताया कि हत्या के बाद रस्सी में पत्थर बांधकर शव के साथ तालाब में फेंक दिया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर खून से सना मृतक का गमछा, मोबाइल आदि बरामद किया गया है। पुलिस टीम में स्वॉट टीम प्रभारी विनोद दूबे, सर्विलांस टीम प्रभारी बृजेश सिंह, थाना प्रभारी चौरी बृजेश मौर्या आदि शामिल थे।