फिरोजाबाद : गर्मियों के मौसम को देखते हुए सरकार ने स्कूल संचालन का वक्त घटा दिया है, ताकि छात्रों एवं शिक्षकों को परेशानी न हो। दो बजे होने वाली छुट्टी 12 बजे करने के आदेश शुक्रवार को ही बीएसए ने जारी किए, लेकिन वक्त से पहले छुट्टी करने के आदी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने साढ़े 11 बजे ही बच्चों को घर भेज दिया।
सुबह 11.25 बजे प्राथमिक स्कूल रैमजा के बाहर पहुंचने पर बच्चे बैग टांगे निकलते हुए दिखाई दिए। बच्चों का कहना था कि स्कूल में मैडम ने कह दिया है कि छुट्टी हो गई है घर जाओ। जब शिक्षिकाओं से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी छुट्टी नहीं हुई है। बच्चों को अब खेलने के लिए फ्री किया है। कुछ बच्चे गलती से बैग उठा कर बाहर चले गए, छुट्टी नहीं हुई है। वहीं बाहर बैठे हुए ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर स्कूल की छुट्टी जल्दी होती है।
स्कूलों में 12 बजे ही छुट्टी होनी है, अगर कोई भी शिक्षक जल्दी छुट्टी करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। नारखी के एक स्कूल में जल्दी छुट्टी होने का जियो टैग फोटो मिला है। शिक्षकों से जवाब तलब करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
-अंजलि अग्रवाल, बीएसए