कुशीनगर,
परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली जा रही है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर निकली रैली में बच्चों के साथ शिक्षकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। रैली में शामिल शिक्षक अभिभावकों को अपने पाल्यों को स्कूल में नामांकन कराने की अपील की रहे हैं।
मेहदीगंज संवाद के अनुसार रामकोला ब्लॉक के परसौनी न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय बरवां महादेवा में स्कूल चलो अभियान रैली का हियुवा के महामंत्री फुलबदन कुशवाहा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन कुशवाहा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हियुवा ब्लॉक संयोजक आईटी सेल विकास प्रजापति, एआरपी आरिफ लारी, प्रधानाध्यापक छोटेलाल प्रसाद, विश्वजीत सिंह, सत्यानंद प्रजापति, गोविन्द यादव, मुकेश तिवारी, शिलेश कुमार, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।
जगदीशपुर संवाद के अनुसार कप्तानगंज ब्लॉक के घोड़ादेउर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय खुरहुरिया में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता में बेसिक शिक्षा है। खुरहुरिया से निकली रैली घोड़ादेउर, मुंडेरा लाला, बलुआ, बरवां बाबू, सेंदुरिया, लक्षिराय आदि गांवों में भ्रमण कर कंपोजिट विद्यालय मगडीहा पहुंच समाप्त हुई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विजयप्रकाश तिवारी, त्रियुगी सिंह, सोनू उपाध्याय, ज्ञान्ती देवी, अग्रज त्रिपाठी, रविशंकर लाल श्रीवास्तव, प्रमोद आजाद, प्रभुलाल यादव, रंजना सिंह, राजीव मिश्र, चन्द्र प्रकाश, सतेन्द्र कुमार दीक्षित, एआरपी पंकज सिंह, चन्द्रहास मिश्र, रितेश श्रीवास्तव, सन्तोष मिश्र, रश्मि सिंह, दीपक दुबे, रुक्मणी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।