मिर्जापुर सिटी विकास खंड के नेवढ़िया में स्कूल के बाहर बच्चे खेलते देख मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई करते हुए उन्हें शो कार्ड जारी किया है। सीडीओ श्री लक्ष्मी वीएस शनिवार को सिटी विकास खंड के कई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पिपराडाड़ पहुंची मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि स्कूल में बच्चे तो थे लेकिन अध्यापक विद्यालय में नदारद रहे। उन्होने उनका एक दिन का वेतन काटते हुए अध्यापको को शो कार्ड जारी किया नेवड़ियां पहुंची मुख्य विकास अधिकारी की निगाहें स्कूल के बाहर खेलते बच्चों पर पड़ी। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था भी ठीक न पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका को न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई बल्कि उनसे जवाब मांगा गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई पर नजर रखी पड़रा हनुमान पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एक के के बाद एक कक्षा में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा इस दौरान बीडोओ रामदरस चौधरी, एडीओ सी धर्मेंद्र निषाद, ग्राम विकास अधिकारी लल्लूराम भारती व ग्राम प्रधान विजय कुमार आदि मौजूद रहे।