मितौली-खीरी। शासन के निर्देश पर बीडीओ मितौली ने क्षेत्र के गांवों में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो व स्कूलों का स्थलीय जायजा लेकर हकीकत से रूबरू हुए। स्कूलों में छात्र संख्या कम पाए जाने पर उन्होंने स्कूल स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
बीडीओ चंदन देव पांडे ने मितौली कस्बे में काफी दिनों से बनी बृहद क्षमता वाली पानी की टंकी का निरीक्षण किया। यह पानी की टंकी ग्राम पंचायत को हैंड ओवर करने के संबंध में जल निगम के एक्सईएन को पत्र लिखकर कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा गया है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत कस्ता में मनरेगा के तहत खुद रहे सुआताली तालाब, गणेशपुर के झबरा तालाब का जायजा लिया। गणेशपुर में खुदाई के दौरान बोर्ड न लगा होने पर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सभी सचिवों को मौके पर मस्टररोल के साथ मौजूद रहने के लिए कहा है। जिससे मजदूरों की उपस्थिति का सही से आकलन किया जा सके। बबौना के प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर खेद व्यक्त किया। गांव में चक मार्ग के निर्माण का भी स्थलीय निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान बीडीओ सहित ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया कि ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।